योगी आदित्यनाथ जी ने इस सप्ताह सारे विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की जमकर क्लास ले ली

इस पूरे सप्ताह योगी आदित्यनाथ जी ने लगभग एक दर्जन विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर यह समझा दिया है क्यों जनता के प्रति अपना रुख बदल दें और सुधर जाएं जनता के कामों में लग जाए उनके कामों को जल्दी निपटाए कानून व्यवस्था वाले अधिकारियों से कहा है कि वह अपराधियों पर टूट पड़े और प्रदेश में जो भी हो रहा है उसको सुधारें वरना उनको कड़े कदम उठाने पड़ेंगे यही नहीं उन्होंने यह भी कहा क्यों उनको मालूम है कि उनकी सरकार को बदनाम करने के लिए कौन-कौन लगे हुए हैं कौन शराब कांड करवा रहे हैं कौन अपराध करवा रहे हैं कौन भ्रष्टाचार करवा रहे हैं सब से निपटने के लिए तैयार हैं और सब जान रहे हैं वह अपने अधिकारियों की हरकतें भी जान रहे हैं वे उनकी गतिविधियों को भी जानना है जो सरकार को बदनाम करने के लिए ही तमाम ऐसे कार्य कर रहे हैं जिससे जनता परेशान हो मीडिया उछाले और उनकी सरकार बंदा हो जबकि वे चुनाव से फुर्सत पा चुके हैं सुबह 5:00 बजे से रात 2:00 बजे तक कार्य कर रहे हैं इस सप्ताह तो उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी दे दी है यही नहीं सचिवालय कर्मचारियों को तो ऐसा सख्त हिदायत दी है कि वह काम करें या तो जबरन उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी अब कस के हड़कंप मचा है अधिकारियों कर्मचारियों में योगी जी किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं लिहाजा प्रदेश की प्रगति निश्चित है जल्दी ही इसके परिणाम भी सामने आएंगे आखिर इतने सख्त मुख्यमंत्री की बात को यह कर्मचारी ताल पाने में असमर्थ हैं और वे चारों तरफ की खबर रखकर यह सब उनसे कह रहे हैं चुनाव के दौरान उन्होंने 11 जिले 11 शहर का मुआयना किया और वहां की जानकारी प्राप्त की और अब उन्होंने अपने कर्मचारियों का क्लास लेना शुरू किया इसलिए अब यह कर्मचारी उनको बेला नहीं सकते अगर इसी प्रकार योगी आदित्यनाथ जी ने शिकंजा कसा तो जल्दी उसके अच्छे परिणाम जनता को देखने को मिलेंगे विशेष खबर आरडी शुक्ला द्वारा जारी


Popular posts
पत्रकारिता करने की खुली आजादी तो अब मिली है आरडी शुक्ला की कलम से
मोदी योगी ने शुरू किया ईमानदारी का नया युग
तमाम पुलिसवालों की हत्या करने वाले दुर्दांत खूंखार डाकू छविराम उर्फ़ नेताजी को कैसे लगाया पुलिस ने ठिकाने नहीं मानी सरकार की यह बात कि उसको जिंदा आत्मसमर्पण करवा दो पूर्व डीजीपी करमवीर सिंह ने कहां हम इसको माला पहनकर आत्मसमर्पण नहीं करने देंगे और सरकार को झुका दिया कहानी सुनिए आरडी शुक्ला की कलम से विकास उसके सामने कुछ नहीं था
कुदरत से टकराने का दंड भोग रहे हैं दुनिया के इंसान आरडी शुक्ला की कलम से
श्री राम का मंदिर निर्माण शुरू करने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव 2020 के यादगार दिवस है