अभी अभी सूचना मिली है स्वतंत्र भारत समाचार पत्र के पूर्व समाचार संपादक श्री गुरुदेव नारायण का कल निधन हो गया वह लगभग 80 वर्ष के थे काफी दिनों से बीमार चल रहे वे पत्रकारपुरम गोमती नगर में रहते थे उन्होंने पत्रकारिता जगत में जो सराहनीय कार्य किया उसकी मिसाल प्रदेश में नहीं मिलेगी वे स्वतंत्र भारत अखबार के तो एक स्तंभ थे ही उसके अलावा एक निडर समाचार संपादक भी थे उन्होंने स्वतंत्र भारत को नंबर वन अखबार बनाने में बहुत मेहनत की थी उनके शिष्य देश ही नहीं विदेश तक में अच्छे-अच्छे समाचार पत्रों में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें अभी पत्रकारपुरम में ही स्वतंत्र भारत के पूर्व संपादक वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह सूर्य का भी निधन हो गया था यह पिछले 2 माह में दूसरी बहुत बड़ी पत्रकारों की क्षति है जो जल्दी पूरी नहीं की जा सकती श्री गुरुदेव नारायण जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके निधन की सूचना के बाद से ही लगातार उनको श्रद्धांजलि देने का कार्य जारी है
वरिष्ठ पत्रकार गुरुदेव नारायण का निधन