कमलेश तिवारी हत्याकांड गंभीर रहस्य के घेरे में

 


प्रदीप दीक्षित द्वारा


कमलेश हत्याकांड पुलिस के अनुसार पूरी तरह सुलझ गया लेकिन वास्तव में यह पूरी तरह उलझ गया क्योंकि कमलेश के वायरल हो रहे वीडियो एक ऐसी कहानी कह रहे हैं जिसके भीतर बहुत गंभीर रहस्य छुपे हुए हैं इसमें ऐसा लगता है जो भी कहानी पुलिस द्वारा बनाई जा रही है वह बहुत ही योजनाबद्ध ढंग की है बेबुनियाद है सच से बहुत दूर है आखिर अखिलेश के अंतिम चेतावानी वाले वीडियो जारी होने के बाद ही उनकी हत्या क्यों हुई सवाल ये भी उठता है क्या इनकी हत्या के पीछे पुलिस की छोरी से उल्टा कोई राज है और हो भी सकता है क्योंकि चुनाव से 2 दिन पूर्व इतनी सनसनीखेज हत्या दिनदहाड़े होना और उसके बाद उनकी सुरक्षा में किसी का ना होना जबकि वह सालों से मांग कर रहे थे ऐसा आश्चर्य पैदा कर रहा है अभी इसके अंदर बहुत सारे पेज फंसे हुए हैं सोचे घंटों मिनटों में सारा मामला सुलझा लिया जाना भी अपने आप में एक बहुत बड़ा रहस्य है और इस रहस्य के पीछे की कहानी हम जारी रखेंगे