नीलकंठेश्वर मंदिर पर भव्य भंडारा हजारों लोगों ने चखा प्रसाद

प्रदीप दीक्षित द्वारा


सेक्टर 24 इंदिरा नगर स्थित कल्याण अपार्टमेंट के पास बने श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर मैं आज भव्य भंडारे का आयोजन किया गया यह स्थान रिंग रोड से गोमती तक बनाई गई सड़क के शुरुआत में स्थित है मंदिर तो बहुत पुराना है लेकिन सड़क निर्माण की वजह से उसको एक साइड में बना दिया गया है यहां के महात्मा गिरी महाराज ने बताया है कि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा और सारे कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं अब यहां नित्य प्रति आरती और नित्य पूजा का कार्यक्रम चल रहा है आज यहां श्रद्धालुओं का दिनभर मेला लगा रहा इससे पहले भी पुराने स्थान पर इस मंदिर में भव्यय भंडारा होता चला रहा है उसी क्रम में आज यह कार्यक्रम रखा गया महाराज गिरी नेे बताया दिवाली पर भी इसी प्रकार भव्य कार्यक्रम होगा