मित्रों एक बात आप लोग याद कर ले मैं राजनीति में तो नहीं हूं लेकिन यह खुलकर कह सकता हूं आज देश की राजनीति में भाजपा का प्रमुख रोल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनना प्रदेश में योगी आदित्यनाथ नाथ जी का मुख्यमंत्री होना संभव करने वाले हमारे लखनऊ के सांसद लोकप्रिय नेता देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी हैं जिनको लखनऊ ने भारी बहुमत से 2014 में जिताया था 2019 में जिताया हमारी आपकी याददाश्त बहुत छोटी है याद कीजिए 2014 में जब राजनाथ सिंह जी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और चंद और से यह मांग उठ रही थी कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का प्रत्याशी भाजपा घोषित करें लेकिन यह मांग उठाई जरूर जा रही थी लेकिन इसके पीछे विरोध भी बहुत था लेकिन जब यह मांग उठ रही थी उस समय के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे राजनाथ सिंह ठाकुर राजनाथ सिंह अचानक चुनाव आने से पूर्व ज्ञानी 2014 के चुनाव आने से पूर्व राजनाथ सिंह ने चारों ओर की स्थितियों का आंकलन करने के बाद नरेंद्र मोदी को भाजपा का प्रधानमंत्री का प्रत्याशी घोषित कर दिया बहुत विरोध हुआ लेकिन इस ठाकुर ने इस बात की चिंता नहीं की उस समय कोई इनको नहीं चाहता था लेकिन राजनाथ सिंह ने भविष्य को देखते हुए आज तक के हालात को देखते हुए उनको खुलेआम अध्यक्ष होने की हैसियत से प्रधानमंत्री का प्रत्याशी घोषित कर दिया आज इस बात को लोग कहने में हिचक रहे हैं धिक्कार है ऐसे लोगों को उसके बाद चुकी नरेंद्र मोदी राजनाथ सिंह की नजरों में उचित प्रधानमंत्री के प्रत्याशी थे और राजनाथ सिंह की भावनाओं में उतर रहे थे शो उन्होंने उसकी घोषणा कर दी कह दिया नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी हैं 2014 का चुनाव हुआ उसी वर्ष लखनऊ से राजनाथ सिंह जी ने सांसद का चुनाव लड़ा वह जीते क्योंकि लखनऊ उनको पहचान गया कि अटल बिहारी वाजपेई के बाद यही हो रहा हर व्यक्ति लखनऊ को उच्च स्तर पर ले जाएगा 2014 का चुनाव हुआ राजनाथ सिंह ने जो घोषणा की थी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने इसकी कोई कल्पना भी नहीं कर रहा था सब सिर्फ या कयास लगा रहे थे शायद यह काम राजनाथ सिंह जी ने अपने हित के लिए किया है लेकिन नहीं उन्होंने पूरा आंकलन कर लिया था पूरे देश के मतदाताओं का आंदोलन हो गया था कि देश चाह रहा है भाजपा की सरकार बने देश में परिवर्तन हो कांग्रेश का खात्मा हो इतना गहरा सोचना यह राजनाथ सिंह जी के ही बस की बात थी सारे भाजपा के वरिष्ठ नेता उनके दुश्मन हो गए थे उन्होंने इसकी फिक्र नहीं की ठाकुर है और उनके गांव में ठोस फैसला लिया था उसके बाद जो हुआ आज तक सब आप लोग देख रहे हैं लेकिन पिछला क्यों नहीं याद कर रहे हैं आखिर इतना बड़ा रिस्क लेने वाला कौन था वह था लखनऊ का सांसद पूर्व गृहमंत्री वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यानी लखनऊ ने ही मोदी को और योगी को वह स्थान दिलवाए जिसकी वजह से आज देश नहीं विश्व की राजनीत बदल गई कांग्रेश खत्म हो गई छोटी पारियां ध्वस्त हो गई पार्टियां ध्वस्त हो गई प्रदेश में साधु ने कमान संभाली देश में एक ऐसा प्रधानमंत्री हो गया जो इमानदारी की मिसाल बन गया जिसने देश को एक ऐसा नया मोड़ दे दिया पुराना भ्रष्टाचार बेमानी और चोरी करने वालों का खात्मा कर दिया उत्तर प्रदेश में एक ऐसे योगी बाबा को बैठा दिया गया जिसने भ्रष्टाचारियों बेईमानों चोरों और अपराधियों का चौतरफा नाश कर दिया और उसी में जुटा हुआ है 2014 में तो सरकार बनी बनी ही बनी 2019 में भी मोदी और योगी की सरकार जस की तस कायम रही और सांसद बढ़ गए हो गए 300 से ऊपर योगी जी को हटाने की बहुत कोशिश की गई मायावती और अखिलेश ने गठबंधन किया और हजारों करोड़ पर खर्च किए गए कि इस योगी बाबा को किसी तरह परास्त किया जा सके हां इतना जरूर हो गया इस गठबंधन है योगी बाबा को मिलने वाली अच्छी की 80 सीटों की जगह कुछ कम मिल पाई अभी होने जा रहे हैं उपचुनाव में योगी जी के 24 24 घंटे की मेहनत का परिणाम सामने आ जाएगा विरोधी परदेस छोड़कर भाग जाएंगे इन विरोधियों का हारना तय है योगी जी ने जिस तरह से साफ सुथरा प्रशासन चलाया है उसकी मिसाल हर जाति हर धर्म के लोग कर रहे हैं अब देश में और प्रदेश में एकदम बदलाव हो चुका है प्रदेश के लोग शांतिपूर्ण माहौल में योगी बाबा को आशीर्वाद दे रहे हैं चुन का राज बरकरार रहे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश की जनता ने दोबारा चुनकर विश्व को बता दिया भारत बेईमानी बर्दाश्त नहीं करता भ्रष्टाचार सहेगा नहीं अपराधियों को छोड़ेगा नहीं आतंकवादियों को जिंदा नहीं रहने देगा अब आप सोचे 2014 से पहले क्या यह कोई जानता था हां जानता था वह था ठाकुर राजनाथ सिंह हमारा लखनऊ का सांसद प्रिय सांसद जिसने इतने विरोध के बाद नरेंद्र मोदी को पूरी तरह पहचाना और अति विरोध के बावजूद प्रधानमंत्री का प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोषित किया बस वही क्षण था कि जहां से देश में भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व शुरू हुआ और आज विश्व में भारतीय जनता पार्टी का स्थान नंबर वन पर पहुंच गया यह काम ठाकुर राजनाथ सिंह का था आज वह हमारे मान्य सांसद हैं और राष्ट्र की रक्षा मंत्री हैं मोदी जी जानते हैं अगर वह ना होते तो मोदी जी ना होते और मोदी जी ना होते तो भाजपा ना होती बस इतना याद रखना आवश्यक है जिसको हम भूल गए हैं आखिर यह मोदी राज योगी राज दिया किसने हमारा कोई स्वार्थ नहीं है हमने तो लखनऊ से हमेशा अटल जी को जिताया राजनाथ सिंह जी को सांसद बनाया गली-गली घूमकर उनका प्रचार किया क्योंकि अटल जी भी विश्व विख्यात थे और राजनाथ सिंह जी भी विश्व स्तर के हैं क्योंकि उन्होंने एक ऐसा नेता पैदा कर दिया ऐसा शिष्य पैदा कर दिया जो विश्व में भारत का नाम कर रहा है
मोदी को शीर्ष पर पहुंचाने का कार्य लखनऊ के सांसद वरिष्ठ भाजपा नेता हमारे लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने किया