योगी जी ने सारे विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को टाइट किया कहां सुधर जाओ नहीं तो हमें सुधारना पड़ेगा

इस सप्ताह सोमवार से लेकर आज तक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लगभग एक दर्जन विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों का कुछ इस तरह क्लास लिया कि आज उनकी हालत खराब है योगी जी ने कानून व्यवस्था से लेकर तमाम विभागों को उनके कर्मचारियों अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए सुधर जाने की बात कही और साथ में यह कहा कि वह जनता के लिए जनता को परेशान करना छोड़ दें वरना उनका वह हश्र होगा जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा योगी जी ने कानून व्यवस्था के बारे में यह भी कहा उनको मालूम है कि कौन शराब कांड करवा रहा है कौन अपराध की हरकतें करवा रहा है कौन से विपक्षी लोग उनकी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं वह सब जानना है अपने सरकार में बैठे अधिकारियों कर्मचारियों की हरकतों को बखूबी जानते हैं उनका कहना था कम से कम अब सुधर कर जनता के लिए सभी काम शुरू कर दें उन्होंने तो यहां तक सचिवालय कर्मचारियों से कहा अगर वह नहीं सुधारते हैं तो जबरन उनको छुट्टी दे दी जाएगी यह सब हाल देखकर कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है अधिकारी परेशान है योगी जी को अभी तक समय नहीं मिला था अब चुनाव से फुर्सत पा गए हैं और उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को टाइट करने का काम शुरू कर दिया है क्योंकि वह नीचे से लेकर ऊपर तक सब की हरकत को जान रहे हैं और अब इस समय वह फुर्सत में है चुनाव से अब ऐसा लगता है कि प्रदेश के दिन अच्छे होने वाले हैं योगी आदित्यनाथ जी साधु हैं जो सुबह 5:00 बजे से उठकर रात 2:00 बजे तक काम कर रहे हैं किससे लगता है प्रदेश को बेहाल करने वाले लोगों को अब एक कड़ा सबक मिल जाएगा और अगर वह सुधर जाएंगे तो निश्चित तौर पर प्रदेश का विकास होगा और यहां जनता को राहत मिलेगी यही चाहते हैं योगी आदित्यनाथ जी विशेष आरडी शुक्ला द्वारा जारी


Popular posts
पत्रकारिता करने की खुली आजादी तो अब मिली है आरडी शुक्ला की कलम से
मोदी योगी ने शुरू किया ईमानदारी का नया युग
तमाम पुलिसवालों की हत्या करने वाले दुर्दांत खूंखार डाकू छविराम उर्फ़ नेताजी को कैसे लगाया पुलिस ने ठिकाने नहीं मानी सरकार की यह बात कि उसको जिंदा आत्मसमर्पण करवा दो पूर्व डीजीपी करमवीर सिंह ने कहां हम इसको माला पहनकर आत्मसमर्पण नहीं करने देंगे और सरकार को झुका दिया कहानी सुनिए आरडी शुक्ला की कलम से विकास उसके सामने कुछ नहीं था
कुदरत से टकराने का दंड भोग रहे हैं दुनिया के इंसान आरडी शुक्ला की कलम से
श्री राम का मंदिर निर्माण शुरू करने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव 2020 के यादगार दिवस है