आरडी शुक्ला द्वारा दोस्तों अभी मंगलवार को महानगर वायरलेस स्टेशन पर स्थित भोलेश्वर महादेव मंदिर मैं दर्शन करने गया था वहां एक युवती बुरी तरह नशे में मैं नहीं जानता कौन सा नशा था उस मैं मदहोश मंदिर के दरवाजे पर पड़ी हुई थी ठीक-ठाक घर की लग रही थी थोड़ा डांटा फटकारा गया उस पर पानी फेंका गया तो होश में आकर खड़ी हो गई यह क्या हाल है इस जमाने का क्या हो रहा है भाई भाई का नहीं है मां बेटे का नहीं है बेटा बाप का नहीं है कोई किसी का नहीं है 1 इंच जमीन के लिए भाई भाई को मार दे रहा है अखिलेश जमाने में हो क्या रहा है सुना था कलयुग आएगा सामने दिखाई दे रहा है अब आप सोचें आज कोई किसी के लिए हमदर्दी नहीं रखता सिर्फ सिर्फ कौन किस को किस तरह ठगे यही सब उद्देश्य है लोगों का वास्तविक कमाई तो खत्म हो चुकी है नंबर 2 की कमाई पर जीवन चल रहा है लोगों का जनसंख्या इतनी बढ़ चुकी है कि कोई किसी को संभालने लायक नहीं बचा है जो जिसको जैसे पा रहा है लूट रहा है थाने भरते जा रहे हैं अदालतों में मुकदमें इतने हो चुके हैं कि उनको देखने वाला भी कोई नहीं है सरकार क्या करें जहां हाथ डालती है वहां आग लगा दी जाती है बेईमान भ्रष्टाचारी अपराधी कुछ इस तरह हावी हो चुके हैं पिछले 70 साल में कि उनका खात्मा करना 1 दिन की बात नहीं है 1 साल की बात नहीं है 5 साल की बात नहीं है कभी बरसो लगेगा कहीं किसी की कोई सुनवाई नहीं है बेरोजगारी सीमा तक पहुंच गई है कहीं किसी के आंकड़े बताते हैं मालूम नहीं सच है या झूठ देश में 40 करोड़ बेरोजगार युवा है प्रदेश में 10 करोड़ युवा बेरोजगार है अब आप बताओ रेलवे फुल सचिवालय फूल सारे सरकारी कार्यालय फूल 100 वैकेंसी पर 10 लाख लोग परीक्षा देते हैं ऐसे में अपराध का बढ़ना लाजमी हो गया है क्या करेंगे युवा बेरोजगार हां एक काम सही हुआ है प्रदेश में एक साधु की सरकार है और देश में मोदी जी सरकार है अगर यह दोनों चाहे जिनको मैं अवतारी पुरुष कहता हूं तो शायद अगले 10 साल में पिछले 70 साल का कूड़ा कचड़ा साफ कर सकते हैं और देश को सुधार सकते हैं यह कोई एक दिन में इकट्ठा नहीं हुआ है मैं 70 साल का हूं अब जो यह सरकार के प्रयास कर रही भाजपा की ऐसा प्रयास पिछले 60 वर्षों में मैंने नहीं देखा सब लुटा मारी होती और चंद लोग अमीर होते रहे बाकी गरीब होते रहे वोटों की मारामारी में बैलट बॉक्स कब्जा किए जाते रहे और चुनाव हो जाता था आज ईवीएम को दोष देते हैं कल तक हम ही लोगों से पोलिंग बूथ पर बैलट बॉक्स बॉक्स पर मोहर लगवा कर कबजा करवाते थे वह चुनाव सही थे और आज जनता परेशान होकर ईवीएम में वोट डाल रही है जहां पर मानी का कोई नाम नहीं है उसको दोष दे रहे हैं हमारे प्रदेश उत्तर प्रदेश में बाबा योगी का शासन है भ्रष्टाचारी बेईमान अपराधी सब परेशान है ऐसा पिछले 20 साल में हमने नहीं देखा मैं पत्रकार था खतरनाक किस्म के अपराध देखें जिसने भी सरकार की तरफ भाग उठाई वह मार दिया गया फर्जी मुठभेड़ में आज ऐसा नहीं हो रहा है उस समय सिर्फ एक तरीका था जिस ने सरकार के खिलाफ आग उठाई उसको गोलियों से पुलिस छलनी कर देती थी मार देती थी कोई मानव अधिकार नहीं था आज योगी बाबा के राज में 1000 तरीके से सोच कर किसी अपराधी पर कार्रवाई होती है वह भी बेगुनाह पर नहीं गुनाहगार पर हमने तो कभी सोचा भी नहीं था ऐसा युग भी आएगा और साधु राज करेगा जब लोक भवन में योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा हुई तो मैं आश्चर्य से चकित हो गया क्या मरने से पहले यह भी देखना बदा था मैं तो कभी सोच भी नहीं सकता था मैं क्राइम रिपोर्टर था अपराध संवाददाता था मैंने तो वह करते देखें पिछले वर्षों में सन 80 और 90 के बीच में कि जब बिना सोचे समझे पुलिस वाले सरकार के दुश्मनों को गोलियों से भून दिया करते थे मैंने तमाम फर्जी मुठभेड़ खोली यही मेरा काम था स्वतंत्र भारत में मैं यही काम करता था मैंने बहुत दुश्मनी अली बहुत उठाएं मुझे क्या मालूम था कभी एक साधु का और आज भी आ सकता है और वह बहुत कुछ बदल कर रख देगा मैं तो सारी उम्मीदें छोड़ चुका था क्योंकि मैंने खुलेआम गलत होते देखा था और आज खुलेआम में सही होते देख रहा हूं ऐसा परिवर्तन में सोच भी नहीं सकता ना देश में मोदी जी सुधार ला रहे हैं प्रदेश में योगी जी सुधार ला रहे हैं मैं इन दोनों को अवतार मानता हूं हां मैं बिल्कुल इन को भगवान मानता हूं मैं 40 साल का सबसे बड़े अखबार स्वतंत्र भारत का भारत का संवाददाता रहा हूं जनमानस की सारी हकीकत जानता था सब कुछ सच देखता था मंत्रियों मुख्यमंत्रियों की हरकतें देखता था पुलिस की कार्रवाई देखता था लेकिन आज जैसे इमानदारी से काम हो रहा है वैसा कभी नहीं देखा मैं गीता कुरान बाइबल की कसम खाकर कह सकता हूं कि आज न किसी जाति न किसी धर्म न किसी मजहब पर कोई हमला नहीं हो रहा है जाति धर्म देखकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है न्याय हो रहा है और अगर यह सरकार दिल्ली की और प्रदेश की 10 वर्ष रह गई तो यकीन मानिए यह बढ़ती आबादी बढ़ता अपराध बढ़ता भ्रष्टाचार बेईमानी सब खत्म हो जाएगी आप चैन ओ सुकून में जीने लगेंगे अभी तो थोड़ी तकलीफ जरूर है क्योंकि यह कई दशकों का रोग लगा हुआ है कांग्रेसमें हम लोगों को बर्बाद कर दिया मेरे आंखों के सामने भ्रष्टाचार होता रहा बेमानी होती रही खुलेआम अपराधी अपराध करते रहे और उनको पूरा सपोर्ट मिलता रहा हम लोग सच लिखते थे तो हम लोगों को चोटें पहुंचाई जाती है आज मैं आपसे कहूंगा थोड़ा सब्र रखें संयम रखें अपनी सरकार अपने लोगों और अपने धर्म पर विश्वास रखें आने वाला दिन अच्छा होगा क्योंकि अच्छे लोग राज कर रहे हैं उनको अपने लिए नहीं लूटना है आज की ताजा को बदलने के लिए यह लोग दिन रात एक किए हुए हैं आखिर 70 साल बाद इनको सत्ता मिली है यह कुछ कर गुजर ना चाहते हैं वह सब तो लूट कर भाग निकले इनको तो अभी आगे देखना है ईश्वर के भेजे हुए दूत है इनको अगर आप समर्थन दें शासन प्रशासन और पुलिस को आप सहयोग करें तो निश्चित तौर पर अगले 10 साल में हम विश्व में सबसे आगे होंगे अन्यथा हम से परेशान हाल कोई नहीं होगा अब हम ना सोचे ना समझे चुपचाप सब्र कर के 10 साल योगी महाराज और मोदी महाराज के ऊपर देशों प्रदेश को छोड़ दें यही कल्याण है यही ऊपर वाले की आवाज है धन्यवाद आरडी शुक्ला की भी यही पुकार है
कितने बुरे दिन आ गए हैं हमारे और आपके शराब के नशे में धुत यह लड़की मंदिर में