मीडिया अप्रोच अखबार कि संपादक उपमा शुक्ला ने देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा यह पहला अवसर है कि जब पूरा देश इतना प्रफुल्लित है उसका कारण जम्मू कश्मीर से धारा 370 का हटना 35a का हटना जिसकी वजह से देश में एक नया माहौल बन गया आजादी का उत्सव अति उत्साह में बदल गया यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और अमित शाह के साहस की बदौलत संभव हुआ वैसे तो यहां देश की जनता यह जानती थी और इसीलिए उसने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बहुमत से जिताया था कि वह कुछ कठोर और सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं जिससे की देश के भीतर और बाहर कुछ बड़े मसले हल हो शुरुआत के 70 दिनों के भीतर जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही संसद के अधिवेशन में वह काम कर दिखाएं जो पिछले 70 साल में कोई न कर सका आज उसका उत्साह 15 अगस्त को खासतौर पर रक्षाबंधन के दिन साफ साफ दिखाई पड़ा सबसे ज्यादा तो अटारी बाघा बॉर्डर पर यह देखने को मिला जहां पाकिस्तान का झंडा मातम मनाते हुए आधा झुका हुआ था वहीं भारत की ओर अपार भीड़ बैठकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रही थी पाकिस्तान वहां पर पस्त दिखाई दिया यह सब करामात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है मैं उनको बहुत-बहुत प्रणाम करती हूं आशा करती हूं जय हिंद
आजादी के बाद पहली बार देखा गया स्वतंत्रता दिवस पर इतना उत्साह उपमा ने कहा यह सब मोदी जी की देन है