देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के अथक प्रयास से लखनऊ के बाहरी क्षेत्र से जो किसान पथ बनाया गया है वह गोसाईगंज से बेहटा तक बन चुका है अब सिर्फ उसको सीतापुर रोड से मिलाने में ज्यादा समय नहीं लगना है और इस पद के बन जाने से लखनऊ वासियों को जाम से बहुत राहत मिलने वाली है राजनाथ सिंह जी ने अपने पहले ही कार्यकाल में इसका निर्माण युद्धस्तर पर शुरू करवा दिया था शहर के अंदर तो कार्य उन्होंने करवाएं करवाएं कुकरेल का पुल बनवाया ऊपर से जो झगड़ा था सेना और सिविल वालों का उसको खत्म करके रास्ता क्लियर किया अब जो यह किसान पथ बन रहा है यह ऐतिहासिक होगा इससे लखनऊ में घुसने वाले तमाम वाहन उस रास्ते सीधे निकल जाएंगे और लखनऊ में जाम का असर कम होगा इसी प्रकार लखनऊ के विकास में जिस तरीके से तेजी आई है वह देखने वाली है अब सिर्फ इस किसान पथ के सीतापुर रोड से मिल जाने पर लाखों लाख वाहनों लखनऊ में प्रवेश न होकर को सीधे बाहर से निकल जाएंगे और उससे लखनऊ वासियों को जाम से बहुत राहत मिलेगी बहुत सुंदर रास्ता बना है किसान पथ अब इसकी शुरुआत होनी है उसका उद्घाटन 6 महीने के अंदर हो जाना है उसके बाद लखनऊ के एग्जाम की हालत भी काफी कुछ ठीक हो जाएगी मेट्रो का काम पहले ही कंप्लीट हो चुका है प्रदीप दिक्षित द्वारा
किसान पथ बन जाने से बहुत राहत मिलेगी लखनऊ वासियों को जाम से