किसान पथ बन जाने से बहुत राहत मिलेगी लखनऊ वासियों को जाम से

देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के अथक प्रयास से लखनऊ के बाहरी क्षेत्र से जो किसान पथ बनाया गया है वह गोसाईगंज से बेहटा तक बन चुका है अब सिर्फ उसको सीतापुर रोड से मिलाने में ज्यादा समय नहीं लगना है और इस पद के बन जाने से लखनऊ वासियों को जाम से बहुत राहत मिलने वाली है राजनाथ सिंह जी ने अपने पहले ही कार्यकाल में इसका निर्माण युद्धस्तर पर शुरू करवा दिया था शहर के अंदर तो कार्य उन्होंने करवाएं करवाएं कुकरेल का पुल बनवाया ऊपर से जो झगड़ा था सेना और सिविल वालों का उसको खत्म करके रास्ता क्लियर किया अब जो यह किसान पथ बन रहा है यह ऐतिहासिक होगा इससे लखनऊ में घुसने वाले तमाम वाहन उस रास्ते सीधे निकल जाएंगे और लखनऊ में जाम का असर कम होगा इसी प्रकार लखनऊ के विकास में जिस तरीके से तेजी आई है वह देखने वाली है अब सिर्फ इस किसान पथ के सीतापुर रोड से मिल जाने पर लाखों लाख वाहनों लखनऊ में प्रवेश न होकर को सीधे बाहर से निकल जाएंगे और उससे लखनऊ वासियों को जाम से बहुत राहत मिलेगी बहुत सुंदर रास्ता बना है किसान पथ अब इसकी शुरुआत होनी है उसका उद्घाटन 6 महीने के अंदर हो जाना है उसके बाद लखनऊ के एग्जाम की हालत भी काफी कुछ ठीक हो जाएगी मेट्रो का काम पहले ही कंप्लीट हो चुका है प्रदीप दिक्षित द्वारा


Popular posts
पत्रकारिता करने की खुली आजादी तो अब मिली है आरडी शुक्ला की कलम से
मोदी योगी ने शुरू किया ईमानदारी का नया युग
तमाम पुलिसवालों की हत्या करने वाले दुर्दांत खूंखार डाकू छविराम उर्फ़ नेताजी को कैसे लगाया पुलिस ने ठिकाने नहीं मानी सरकार की यह बात कि उसको जिंदा आत्मसमर्पण करवा दो पूर्व डीजीपी करमवीर सिंह ने कहां हम इसको माला पहनकर आत्मसमर्पण नहीं करने देंगे और सरकार को झुका दिया कहानी सुनिए आरडी शुक्ला की कलम से विकास उसके सामने कुछ नहीं था
श्री राम का मंदिर निर्माण शुरू करने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव 2020 के यादगार दिवस है
कुदरत से टकराने का दंड भोग रहे हैं दुनिया के इंसान आरडी शुक्ला की कलम से