लखनऊ ने अटल जी को याद किया

लखनऊ में अपने पूर्व सांसद और प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को कल खूब याद किया उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए लोग भगवान को अटल भवन के नाम देने की घोषणा की और वहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें योगी जी के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित सभी गणमान्य मंत्री एवं विधायक गण मौजूद थे उन्होंने अटल जी के नाम पर कई और घोषणाएं की यह भी घोषणा की है की लोक भवन में अटल जी की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को कर दिया जाएगा साथी लोग भवन का नाम भी अटल भवन कर दिया जाएगा लखनऊ की महापौर ने यहां के सबसे बड़े हजरतगंज चौराहे को अटल चौराहे का नाम देकर वहां पर शीला पत्र भी लगवा दिया इसके अलावा लखनऊ में जगह जगह पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए और सभी जगहों पर अटल जी को उनके प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके लखनऊ प्रेम और लखनऊ में किए गए विकास के कार्यों की को याद किया गया आरडी शुक्ला द्वारा


Popular posts
पत्रकारिता करने की खुली आजादी तो अब मिली है आरडी शुक्ला की कलम से
मोदी योगी ने शुरू किया ईमानदारी का नया युग
तमाम पुलिसवालों की हत्या करने वाले दुर्दांत खूंखार डाकू छविराम उर्फ़ नेताजी को कैसे लगाया पुलिस ने ठिकाने नहीं मानी सरकार की यह बात कि उसको जिंदा आत्मसमर्पण करवा दो पूर्व डीजीपी करमवीर सिंह ने कहां हम इसको माला पहनकर आत्मसमर्पण नहीं करने देंगे और सरकार को झुका दिया कहानी सुनिए आरडी शुक्ला की कलम से विकास उसके सामने कुछ नहीं था
कुदरत से टकराने का दंड भोग रहे हैं दुनिया के इंसान आरडी शुक्ला की कलम से
श्री राम का मंदिर निर्माण शुरू करने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव 2020 के यादगार दिवस है