योगी ने जंगलराज को जबरदस्त मेहनत से मंगल राज में बदला

आरडी शुक्ला द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी सर्वेक्षणों में और जनता के दिलों में सर्वोच्च स्थान पर हैं उन्होंने पिछले 2 सालों में जिस कदर मेहनत की 15 15 18 18 घंटे लगातार काम करके परदेस कोशिश खस्ताहाल में जंगल राज के रूप में पिछली सरकारों के हाथ से पाया था उसको सुधारा और आज कहा जा सकता है योगी जी ने पूरे प्रदेश में विकास की लहर चल रही है पिछले 2 साल से योगी जी का हेलीकॉप्टर सुबह 8:00 बजे उड़ जाता है और किसी न किसी जिले में जाकर उतर जाता है और वहां की समीक्षा शुरू हो जाती है ऐसा काम पिछले आजादी के बाद से कोई मुख्यमंत्री न कर पाया नित्य प्रति प्रदेश के 75 जिलों में से किसी न किसी 12 जिलों का दौरा वह अवश्य करते हैं कभी भी वे लखनऊ में नहीं रुकते केवल कैबिनेट मीटिंग याद जरूरी कार के समीक्षाओं के लिए यहां लोगों में उपलब्ध रहते हैं बाकी समय प्रदेश के 75 जिलों कई बार दौरा कर चुके हैं पिछले मुख्यमंत्री इतना दौड़ ही नहीं सकते थे हां उन लोगों की दौड़ फाइव स्टार होटलों तक जरूर सीमित रहा करती है योगी जी ने भ्रष्टाचार अपराध जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर जो कठोरता दिखाई उसका परिणाम अब सामने दिखाई दे रहा है प्रदेश में कानून का राज कायम है भ्रष्टाचारी परेशान दिख रहे हैं बेईमान तड़प रहे हैं यह सब योगी जी के कार्यों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश सुरक्षित है हर तरह से प्रगति कर रहा है कहीं असुरक्षा की कोई भावना नहीं है विकास अपनी गति से ठीक चल रहा है अब जहां भी योगी जी जाते हैं उस जिले के हर विभाग की वह समीक्षा करके आते हैं और जो कुछ बसता है वह लखनऊ समीक्षा बैठक करके निपटा आते हैं उनका अधिकारियों से कहना है जितना अधिक व्य काम करेंगे उतना ही उनको जनता प्यार करेगी अब उन्होंने एक टेलीफोन नंबर 176 जारी कर दिया है जिस पर प्रदेश का कोई व्यक्ति अपनी समस्या बता कर रिपोर्ट लिखा सकता है और हद तो यह है कि उस पर दर्ज समस्या का निपटारा ना होने तक वह मामला दर्ज रहेगा जब वह मामला निपट जाएगा तभी वह रिपोर्ट और समस्या समाप्त मानी जाएगी अब आप बताइए जनता को हर जनता को यह ऐसी सहूलियत मिल गई है 176 की कि वह घर बैठे अपनी समस्या का समाधान करवा सकता है ना उसको ऑफिस दौड़ना ना दफ्तर इससे कामचोर बेईमान भ्रष्टाचारी कर्मचारी इस कदर परेशान है कि उनकी आफत आई हुई है किसी भी हद में उनको जनता की सेवा करनी है इससे भी पहले योगी जी ने अपना असली रूप दिव्य कुंभ भव्य कुंभ में दिखाया जहां पर करोड़ों लोगों को उन्होंने संगम में स्नान करवाकर सकुशल घर भेज दिया ऐसी हिम्मत किसी भी मुख्यमंत्री में नहीं थी वैसे तो मैं रोज अपने घर से ठीक 8:00 बजे योगी जी के हेलीकॉप्टर की आवाज रोज सुनता हूं किसी न किसी जिले में निकल गए दूसरे दिन अखबार से मालूम होता है उन्होंने फना जिले में समीक्षा बैठकें की इस तरह का मुख्यमंत्री ही प्रदेश की खस्ताहाल जंगलराज जैसी व्यवस्था को 1 वर्ष में सुधार सका वरना तो यहां हालत वह हो गई थी कोई सोचता भी नहीं था यहां कोई योगी मुख्यमंत्री बनेगा और इतना बड़ा सुधार का कार्य कर डालेगा हर सरकारी विभाग हर अधिकारी कर्मचारी समय से दफ्तर पहुंच रहा है समय से काम कर रहा है योगी जी का इतना भय है कि कोई भी भ्रष्टाचारी जनता को प्रताड़ित नहीं कर पा रहा कोई भी अपराधी अपराध नहीं कर पा रहा है या तो वह प्रदेश छोड़कर चला गया है या तो वह जेल के भीतर है ऐसी व्यवस्था में योगी जी ने जो मंगल राज कायम कर लिया है वह इतना सराहनीय है कि अगर कोई भी सर्वे कराया जाए या जनता से पूछा जाए चंद लोगों को छोड़कर जो भ्रष्टाचारी हैं बेईमान है अपराधी हैं उनके अलावा सभी योगी जी की तारीफ करते मिलेंगे अभी जो भी सर्वे हो रहे हैं उनमें योगी आदित्य नारायण जी मुख्यमंत्री के रूप में सर्वोच्च स्थान पर स्थापित हैं और वास्तव में सत्य भी यही है इतना संवेदनशील व्यक्तित्व साधु मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान है कि मैं क्या बताऊं मेरा खुद का एक मामला इतना गंभीर था कि मुझ को हार्ट अटैक हो गया था कहने को मैं प्रदेश का वरिष्ठ पत्रकार हूं लेकिन मेरे पास इलाज के लिए पैसा नहीं बचा था मैंने एक प्रार्थना पत्र दे दिया था क्या बताऊं इतनी जल्दी उस पर कार्रवाई हो गई कि मुझ को इलाज के लिए ₹50000 तुरंत मिल गया और मैं अपना इलाज करा लिया हार्ट अटैक का मामला था अगर योगी जी ने मदद ना की होती और कुछ हमारे पत्रकार साथियों ने मदद की इसकी वजह से मैं बच गया वैसे भी मैंने देखा है योगी जी किसी भी पीड़ित रोगियों को तत्काल धन मुहैया करवा देते हैं ऐसे ऐसे मुख्यमंत्री को इतनी दुआएं मिलती हैं कि वह सर्वोच्च स्थान पर यह रहता है जब योगी जी का नाम मुख्यमंत्री के लिए घोषित हुआ तो मैं भी लोग भवन गया था वहां पर देख कर आश्चर्य हो रहा था की एक साधु भगवाधारी प्रदेश का मुख्यमंत्री बन रहा है उसी दिन मैंने कह दिया था लोगों से अब गलत कार्य करने वालों की आफत आई यह साधु बर्दाश्त नहीं करेगा प्रदेश सुधरेगा और आज देखिए प्रदेश में जंगलराज की जगह मंगल राज हो गया मात्र एक साधु की जबरदस्त मेहनत के कारण वह बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं उनके सरकार पर किसी तरह का कोई लांछन नहीं है कोई धरना प्रदर्शन नहीं है कोई बवाल नहीं है यह पहली सरकार होगी आजादी के बाद इसीलिए चाहे जो भी सर्वेक्षण किए जाएं वह प्रथम स्थान पर ही आएंगे देश में उनका स्थान सर्वोच्च पर है वह देश के ऊपर देश के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं अभी वह रूस गए वहां से भी वे प्रदेश के हित में कार्य करके आए हैं चुनाव में पूरे देश में घूमे भारी बहुमत से उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनवाई बहुत बड़ा योगदान है योगी जी का मैं तो कहता हूं मैं मानता हूं दिव्य कुंभ भव्य कुंभ ने करोड़ों करोड़ों  लोगों को संगम में स्नान करवाकर इतने वोट पक्के करवा दिए थे ऐसे योगी बाबा की जय हो यह हमेशा ही सर्वोच्च स्थान पर रहेंगे जनता की दुआ है