- आर डी शुक्ला द्वारा महानगर क्षेत्र में स्थित रहीम नगर मोहल्ले में सैकड़ों साल पुराने बाबा विश्वनाथ मंदिर में भू माफियाओं द्वारा कब्जा किए जाने के मामले की जांच मुख्यमंत्री के आदेश के बाद महानगर थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है इस संबंध में दर्ज की गई मुख्यमंत्री के यहां रिपोर्ट में तत्काल आदेश दिए गए हैं कि महानगर थाना भू माफियाओं द्वारा मंदिर की जमीन कब्जा करने के मामले में तत्काo ल कार्रवाई करें महानगर पुलिस ने जांच आदेश मिलते ही फौरी तौर पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है और भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं ज्ञातव्य है कि कल इस संबंध में मीडिया अप्रोच की वेबसाइट एक खबर प्रकाशित की थी उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के यहां इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसके तुरंत बाद ही इस पर जांच के आदेश मुख्यमंत्री के यहां से दे दिए गए थे और यह जांच कल से आज तक काफी आगे बढ़ चुकी है जल्द ही इस मामले के निपटारे के लिए रेवेन्यू विभाग के लोग लेखपाल को पुलिस ने बुलाया है और इस जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं के सरगना डॉ विजय को को भी पूछताछ के लिए बुलाया है वहां रहने वाले लोगों से भी पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है चौकी इंचार्ज रहीम नगर श्री परवेज ने बताया कि उन्होंने लेखपाल इत्यादि रेवेन्यू विभाग के लोगों को तत्काल बुलाया है कि वह यहां के मंदिर की स्थिति स्पष्ट करें अब ऐसा लगता है कि जल्दी ही क्षेत्र के लोगों की यह मांग कि उनको वहां पूजा करने के लिए वट वृक्ष और कुए तक जाने दिया जाए जल्दी पूरी हो जाएगी पुलिस की सक्रियता से जनता को भी बहुत प्रसन्नता हुई है सभी क्षेत्रवासियों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्षेत्रीय पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया है
भोलेनाथ मंदिर की जमीन कब्जा करने वालों की जांच शुरू मुख्यमंत्री ने दिए आदेश