जरूरी है देश और प्रदेश में अमन-चैन कायम करने के लिए जनता का सहयोग

आर डी शुक्ला द्वारा    दुनिया के किसी भी देश में अगर अमन चैन कायम होता है तो वह जनता के सहयोग से संभव है ठीक इसी तरह भारत में और प्रदेश में अगर अमन-चैन कायम करना है शांति व्यवस्था बनाए रखनी है तो जनता का सहयोग अति आवश्यक हो जाता है अकेली सरकार यह काम नहीं कर सकती शासन प्रशासन पुलिस भी अकेले काम नहीं कर सकता इसमें जरूरी है की जनता का पूर्ण सहयोग मिले वैसे देश की सरकार हो या प्रदेश की सरकार उसको चुनते हम सब लोग हैं और बाद में उसको अगर सहयोग ना किया जाए तो अकेले सरकार शासन प्रशासन हमारा आपका भला कैसे कर सकता है देश परदेश में वह व्यवस्थाएं कैसे लागू हो सकती हैं जिसमें जन भागीदारी आवश्यक है अब अगर आप देश में बहुमत की सरकार बनाते हैं प्रदेश में बहुमत की सरकार बनती है देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनते हैं वह प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बनते हैं तो क्या सरकार बनाने के बाद जनता का कार्य समाप्त हो जाता है बिल्कुल नहीं मैं पिछले 50 साल से देखता चला रहा हूं जन सहयोग के बगैर न सरकार चलती है और ना ही शासन-प्रशासन चल पाता है वहीं पर सरकारें उखड़ जाती रही चाहे वह किसी की सरकार रही हो अब सवाल उठता है किस देश के प्रधानमंत्री जो निर्णय लिए हैं वह देश के हित में है देश के भविष्य के हित में हैं चाहे वह कश्मीर से धारा 370 हटाने का ही मामला क्यों ना हो लेकिन आप जानते है क्यों से पाकिस्तान कितना परेशान हो गया और किस कदर भारत से दुश्मनी निभा रहा है और वह क्या नहीं करना चाहता कि भारत का नुकसान हो भारत का मतलब उत्तर प्रदेश का भी नुकसान हो कि वह भी भारत का ही अंग है पाकिस्तान सीधा युद्ध तो नहीं कर सकता हमारी सेनाएं चौकस है लेकिन वह हमारे देश के भीतर तरह तरह की हरकतें तो कर सकता है देशवासियों को अंदर परेशान कर सकता है वह देश के भीतर अपने एजेंटों के द्वारा ऐसी हरकतें करवा सकता है जिससे यहां का अमन चैन खराब हो और यह हरकत हो रही है सरकार तो पूरी तरह लगी हुई है अमन चैन खराब ना होने पाए देश के भीतर इतनी शक्ति भी की गई है सुरक्षा बल भी हमारे पूरी तरह चौकस है लेकिन आप सोचें आज सोशल मीडिया का टाइम है हर हाथ में मोबाइल है झूठे अफवाह फर्जी वीडियो गलत बयान बाजी दंगे कराने काले बयान क्या खूब सोशल मीडिया पर जारी नहीं हो रहे हैं उनको कौन रोकेगा हमारी पुलिस सरकार कितना काम करें क्या हर हाथ तक पहुंच जाएंगे आज मैं देख रहा हूं कि सोशल मीडिया पर जबरदस्त फर्जी तनाव फैलाने वाले वीडियो बयान जारी किया जा रहा है यही नहीं ऐसे ऐसे फर्जी वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें बच्चा चोरी की वारदात ए दिखाई जा रही है यहां तक दिखाया जा रहा है कि बच्चों के शरीर कटे पड़े हैं कहां हो रहा है यह सब उत्तर प्रदेश में एक भी कोई ऐसा उदाहरण दिखा दिया जाए एक भी बच्चा गायब होगा या एक भी बच्चे की हत्या हुई या जैसे वीडियो वायरल हो रहे हैं वैसा सीन कहां पर हुआ तो यह हमारे दुश्मन देशों का काम नहीं है तो और कौन कर रहा है इसको कौन रोकेगा जिसको देखकर जगह-जगह जनता जबरन पीट-पीटकर लोगों को मार रही है जब कि कहीं कोई वारदात नहीं हुई है यह जनता को कौन समझाएगा जनता ही तो समझ आएगी कि यह सब झूठ है यह सब दुश्मनों की चाल है यह सब विपक्षियों की चाल है कि देश व प्रदेश में जो शांति बरकरार है उसको भंग किया जाए तो बताइए आखिर इन फर्जी वीडियो फर्जी बयानों के आधार पर होने वाली हरकतों से जो अमन-चैन गड़बड़ा रहा है उसको कौन दूर करेगा हम आप तो करेंगे शासन-प्रशासन सरकार पुलिस को जब तक हम सहयोग नहीं करेंगे तब तक वे अकेले कितना काम कर सकते हैं हर हाथ के टेलीफोन को कहां तक पकड़ लेंगे अभी मैं देख रहा हूं पिछले दो-तीन दिन से कि हमारे फोन पर भी अनपढ़ अनजान लड़कों के द्वारा कुछ ऐसे वीडियो भेजे जा रहे हैं जो बिल्कुल झूठे फर्जी है बाबा बच्चे चोरी कर रहे हैं हद हो गई अपने बच्चों को लोग इस महंगाई में खिला नहीं पा रहे हैं तो यह बच्चा चोरी कर कर के कहां ले जा रहे हैं हाय रे मेरी जनता जरा यह तो सोचो कि क्या इन बच्चों के चोरी होने के बाद कहीं कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई किसी बच्चे के मां बाप तड़पते नहीं दिखाई दिए यह सब फर्जी हो रहा है फर्जी व वीडियो के द्वारा मेरे देश के दुश्मन हमारे प्रदेश के दुश्मन अमन चैन भंग करना चाहते हैं और हम चुपचाप बैठे उनका सहयोग कर रहे हैं क्यों नहीं हम भी खुलकर बयान देते खुलकर कहते और यह फर्जी वीडियो के बारे में क्यों नहीं आपस में एक दूसरे को बताते कि यह सब झूठ है विदेशियों की चाल है विपक्षियों की चाल है सरकार को बदनाम करने की चाल है उदेश प्रदेश में गंगा भड़काना चाहते हैं जब वह सीमा पर कुछ कर नहीं सकते तो वह अंदर कुछ न कुछ हरकत तो करवाएंगे लेकिन अगर जनता खुलकर सरकार और प्रशासन और पुलिस का साथ देने लगे इस तरह वीडियो वायरल करने वालों को सीधे समझाने लगे कि ऐसा मत करो तो शायद यह सब जो हो रहा है वह किसी के करने की हिम्मत नहीं पड़ेगी जिस तरीके से हंगामा खड़ा करने की कोशिश में हो रही है वह नहीं हो हो सकती मेरे पास जो वीडियो है फर्जी और जिसने भी भेजें हमने उन्हें तुरंत फोन कर कह दिया जेल जाना हो तो बताओ वरना ऐसे वीडियो मत भेजना उन लोगों ने माफी मांगी तब मैंने उनको छोड़ा तो क्या यह हर आदमी नहीं कर सकता है हम लोग तो जब से होश संभाला है सरकार की मदद करते आए हैं हां चुनाव के वक्त जो भी हो कर सुन लो लेकिन जब सरकार बनवा दी तो सरकार तो हमारी है हम उस सरकार को चलाने मदद नहीं करेंगे तो वह चलेगी कैसे अब आप सोचे  उत्तर प्रदेश को ही ले ले आज योगी जी ने प्रदेशभर के डीएम और एसपी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चेताया है की मोहर्रम और गणेश चतुर्दशी का समय है यह शासन-प्रशासन चुस्त-दुरुस्त रहे उन्होंने चेतावनी भी दे दी है अधिकारियों को अमित शाह जी देश की सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे हैं अब हमें यह नहीं मतलब किसकी सरकार है कौन चला रहा है हमको यह देखना है कि भारत की सरकार है और प्रदेश की सरकार है हमीं ने मोदी जी को चुना और  हम लोगों ने ही योगी जी को भी चुना फिर हम उनका अगर सहयोग नहीं करेंगे तो क्या पाकिस्तान सहयोग करेगा जो हम लोगों से दुश्मनी लिए बैठा है हम लोगों को चाहिए कि हम सरकार का शासन प्रशासन का पुलिस का खुलकर सहयोग करें फर्जी वीडियो वाले फर्जी बयान वाले फर्जी  बवाल कराने वाले नेताओं से सीधा मोर्चा लें और उनको पकड़ बाय पुलिस को बताए जनता को बताएं यह सब हमारे देश का मंचन बिगाड़ने की कोशिश है हम भारतवासी कम से कम कुछ नहीं कर सकते अपने देश के भीतर बैठे देशद्रोहियों के बारे में शासन प्रशासन को पुलिस को खुल के बता तो सकते हैं हम लोग तो यह करते हैं अब तो एक अलग माजरा देखने को मिलता है कि हमारी मीडिया चाहे वह प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक चाहे सोशल मीडिया सब बस सरकार पुलिस और शासन प्रशासन के खिलाफ पीले हुए हैं क्या शासन प्रशासन और सरकार कभी अपना अमन चैन खराब होने देना चाहती है कतई नहीं मैं 40 साल का पत्रकार हूं मैं देख रहा हूं इस समय सभी मीडिया वाले सरकार के और पुलिस के पीछे पड़े हैं जरा सा मौका मिलते ही पुलिस प्रशासन की खिलाफत शुरू कर देते हैं खोज खोज कर वह खबरें लगाते हैं जिससे जनता में आक्रोश बड़े और जनता के हित में पुलिस प्रशासन और सरकार द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को गायब कर दिया जाता है ऐसा क्यों होता है हम उत्तर प्रदेश को ही ले लें क्या प्रदेश के 75 जिलों के सारे थाने बंद रहते हैं वहां कोई गुड वर्क होता ही नहीं है अच्छा काम पुलिस करती ही नहीं है छापा क्या जाता है सिर्फ पुलिस की बुराई सरकार की बुराई हो जिसमें ठीक है कुछ खबरें तो हो सकती है लेकिन ऐसा नहीं कि पूरा पूरा अखबार पूरा पूरा चैनल पूरा सोशल मीडिया पुलिस और सरकार के खिलाफ जुट जाए ऐसा नहीं करना चाहिए हम लोगों ने भी पत्रकारिता की है जहां सरकार की खानी होती थी वह भी लिखते थे और जो सरकार और पुलिस अच्छा काम करते थे उसको भी वही स्थान देते थे जो मिलना चाहिए हम उसको छुपाते नहीं थे अब यहां पर जरूरत है जनता की जनता को चाहिए क्या गरबा प्रदेश और देश में अमन चैन कायम रखना चाहती है तो कोई भी कदम उठाने से पहले खूब ठोक बजा ले देख ले सच क्या है उसके बाद पुलिस को बताओ कानून को अपने हाथ मत लो हर जिले हर जगह पुलिस है थाना है हर हाथ में फोन है अब तुरंत शासन प्रशासन को सूचित करें स्वयं कोई भी ऐसी हरकत ना करें जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ रही हो आप ध्यान रखें आपकी एक छोटी सी सूचना पर बड़े-बड़े हंगामे रोके जा सकते हैं पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में रहती है उसको सहयोग करें उसको नौकरी करनी है और वह आपकी मदद में तुरंत आएगी यह फर्जी वीडियो या अखबार की फर्जी खबरें चैनलों के फर्जी कहानियां इनमें मत आइए आइए हम आप मिलकर देश हित में काम करें हमारे देश को प्रदेश को आग में झोंकने के लिए बहुत सी शक्तियां लगी हुई है हम अपनी सरकार के साथ काम करें वह योगी जी की हो या मोदी जी की जिससे कि वह आपके सहयोग से प्रदेश और देश में अमन चैन कायम कर सके कानून व्यवस्था  संभालना तो पुलिस का काम है सरकार को तो बहुत कुछ देखना पड़ता है इन फर्जी सरकार विरोधी शासन विरोधी लोगों का पर्दाफाश करें उनको पनपने ही ना दें जैसा कि हम लोग किया करते हैं मानते हैं कि आज भीड़ ज्यादा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम दुश्मनों की चाल में फंस कर अपनों की ही जान ले ले अब वक्त आ गया है की जनता को सरकार का साथ देना होगा सरकार शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा तभी हम देश से प्रदेश की तरक्की कर सकते हैं और अमन चैन कायम रख सकते हैं वरना हमको फिर  पहले की तरह आतंक के साए में जीने पर मजबूर होना पड़ेगा अच्छी सरकार है इसको कायम रखिए इसी में भारत का भला है


Popular posts
पत्रकारिता करने की खुली आजादी तो अब मिली है आरडी शुक्ला की कलम से
मोदी योगी ने शुरू किया ईमानदारी का नया युग
तमाम पुलिसवालों की हत्या करने वाले दुर्दांत खूंखार डाकू छविराम उर्फ़ नेताजी को कैसे लगाया पुलिस ने ठिकाने नहीं मानी सरकार की यह बात कि उसको जिंदा आत्मसमर्पण करवा दो पूर्व डीजीपी करमवीर सिंह ने कहां हम इसको माला पहनकर आत्मसमर्पण नहीं करने देंगे और सरकार को झुका दिया कहानी सुनिए आरडी शुक्ला की कलम से विकास उसके सामने कुछ नहीं था
कुदरत से टकराने का दंड भोग रहे हैं दुनिया के इंसान आरडी शुक्ला की कलम से
श्री राम का मंदिर निर्माण शुरू करने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव 2020 के यादगार दिवस है