रजत गुप्ता द्वारा
लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र में स्थित बब्बू वाली गली में बस्ती निवासी रहने वाली ममता का कथित प्रेमी मदन ने उसको गोली मार दी उसके बाद उसने अपनी कनपटी पर रखकर गोली चला दी दोनों की वहां मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिले की फोर्स पहुंची उसने छानबीन शुरू कर दी जानकार सूत्रों से पता चला है मदन कथित रूप से बंदना से शादी करने का दबाव बना रहा था बंदना बस्ती की रहने वाली थी और बब्बू वाली गली हसनगंज क्षेत्र में इस समय रह रही थी वह शादी के लिए राजी नहीं थी इस पर क्रोधित होकर मदन ने उसको गोली मार दी और फिर अपने कनपटी पर लकी गोली चला दी दोनों की मौत के बाद वहां हंगामा मच गया जब वहां पुलिस पहुंची उसने वहां दोनों को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है सबूत और तथ्यों को इकट्ठा करके वास्तव में क्या हुआ कैसे यह दोहरा हत्याकांड हुआ इसकी छानबीन जारी है मामले का खुलासा होते ही उसकी जानकारी दी जाएगी