लखनऊ के वेब मॉल में शुरू हुआ चैरिटी दान उत्सव स्टॉल

प्रदीप दीक्षित द्वारा


लखनऊ के वेब मॉल में आज से दिवाली तक के लिए चैरिटी दान उत्सव का स्टाल लगाया गया जिसका उद्घाटन मीडिया अप्रोच अखबार कि संपादक उपमा शुक्ला ने किया उन्होंने बताया यह स्टॉल मीडिया अप्रोच अखबार के साथ साथ स्वाभिमान सेवा संस्थान द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें ऐसे पीड़ितों और गरीब हृदय रोगियों के लिए दान एकत्र किया जाएगा और फिर इस धन से उन लोगों को सहायता पहुंचाई जाएगी जो भी लोग गरीब ह्रदय रोगियों और ऐसे पीड़ितों की सहायता करना चाहते हैं वह दिवाली तक के लिए लगाए गए इस स्टाल पर आकर दान पुण्य कर सकते हैं और यहां से मिट्टी के दिए इत्यादि खरीद सकते हैं जिससे उन विचारों की मदद की जा सके जो अपने इलाज के लिए दर-दर भटकते हैं और बहुत गरीब है ऐसे हृदय रोगियों की अपार संख्या अस्पतालों में देखी जा सकती है इसी के साथ साथ एसिड पीड़ित युवतियों को भी मिले दान से मदद की जाएगी यह स्टॉल स्वाभिमान सेवा संस्थान और मीडिया अप्रोच के सौजन्य से लगाया गया आप सभी महानुभावों से अनुरोध है गुजारिश है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पहुंचकर इस दान उत्सव में भाग ले और पीड़ित लोगों की मदद करें बहुत-बहुत धन्यवाद आपका सर भला करेगा अगर आप किसी के भले में सहयोग करेंगे