योगी ने उल्टे प्रदेश को सीधा प्रदेश बना दिया

आर डी शुक्ला द्वारा


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश को जिसे कभी उल्टा प्रदेश कहा जाने लगा था अपने ढाई साल के कार्यकाल में सीधा प्रदेश बनाकर पूरे देश को दिखा दिया आज जिस प्रदेश जंगल राज कायम हो चुका था वहां से जंगल शब्द हटाकर विकास का रास्ता दिखाने वाले योगी जी ने प्रदेश की पूरी हालत बदल कर रख दी जहां अपराधों का खुला बोल वाला होता था वहां आज सख्त कानून व्यवस्था कायम करके अपराधियों को जेल के भीतर पहुंचा कर योगी जी ने शांतिप्रिय लोगों के लिए एक ऐसा आदर्श प्रस्तुत कर दिया जो असंभव सिद्ध हो रहा था इस सरकार से पूर्व जो हालत प्रदेश की हो गई थी उसको देखते हुए नहीं लगता था उत्तर प्रदेश को जल्दी सुधारा जा सकता है लेकिन यह करिश्मा केवल ढाई साल के कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ जी ने करके दिखा दिया प्रदेश के सभी विभाग पूर्ण कार्य कुशलता के साथ कार्य कर रहे हैं कहीं भी कोई भ्रष्टाचार का मामला मिलते ही उसके सख्त कार्रवाई शुरू हो जाती है नित्य प्रति भ्रष्टाचार में लिप्त कोई ना कोई अधिकारी वह चाहे बड़ा हो या छोटा शिकार हो रहा है और सजा पा रहा है पहले जिन्होंने खूब जनता के पैसों को लूटा गया आज वह जेल के अंदर जा रहे हैं ऐसा प्रदेश में पहली बार देखने को मिल रहा है बड़े से बड़ा अधिकारी जेल के भीतर पहुंचाया जा रहा है किसी को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते ही सजा मिल रही है नित्य प्रति योगी जी किसी ना किसी जिले में स्वयं निरीक्षण के लिए चले जाते हैं और वहां अच्छा खासा समय देकर जिले का विधि विधान से निरीक्षण करते हैं और वहां के अधिकारियों से बैठक कर पूर्ण विवरण लेते हैं मैं तो इसलिए जानता हूं जब मैं सो कर उठता हूं उससे पहले योगी जी का हेलीकॉप्टर कई 1 जिले घूम कर वापस आ चुका होता है इत्तेफाक से मेरा घर ठीक उस जगह पर है जहां से योगी जी का हेलीकॉप्टर आता जाता रहता है उनके कार्य करने की छमता को देखकर विपक्षी बेचैन है सुबह 4:00 बजे से उठकर रात 2:00 बजे तक कार्य करने वाले इस साधु ने आजादी के बाद के सभी मुख्यमंत्रियों के कार्यों को पीछे छोड़ दिया है और वह जिस स्पीड से प्रदेश के विकास कार्यों में लगे हैं उससे यही लगता है कि वह अगले 2 वर्षों में यहां एक नया रिकॉर्ड कायम कर देंगे मामला चाहे जिस विभाग का हो उनसे कोई बच नहीं पा रहा है वह एक-एक विभाग को उधेड़ कर रख दे रहे हैं पिछली सरकारों में हुए भयंकर घोटाले का पर्दाफाश भी होता जा रहा है तमाम लोग जेल के भीतर हैं वर्तमान जेल के दरवाजे तक पहुंच चुके हैं प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल तो यह है कि अब अपराधी नाम की चीज पर देश में रही नहीं गई प्रदेश का खाका बदलता जा रहा है प्रदेश के अधिकारी अपने तेजतर्रार मुख्यमंत्री योगी जीके आदेशों का तत्काल पालन कर रहे हैं जिसके चलते प्रदेश की जनता को खूब राहत मिल रही है कहीं से किसी प्रकार की जनता की प्रताड़ना की शिकायत मिलते ही उसका निवारण होता जा रहा है ऐसा पहले कभी नहीं देखने को मिला था हर काम अपने समय से पूर्ण किया जा रहा है हर अधिकारी अपने समय से अपने स्थान पर बैठा मिल रहा है निचले कर्मचारी भी अपना समय से कार्य निपटा रहे हैं इस तरह अब ऐसा लगने लगा है कल तक उत्तर प्रदेश को उल्टा प्रदेश कहने वाले लोगों के सामने अब यह बिल्कुल सीधा प्रदेश बनने लगा है और शायद अगर 2 साल योगी आदित्यनाथ जी इसी प्रकार प्रदेश के विकास में जुटे रहे और कानून व्यवस्था इसी प्रकार चुस्त-दुरुस्त बनी रही तो निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश देश का पहला व प्रदेश होगा जो विकास के नाम पर अव्वल होगा


Popular posts
पत्रकारिता करने की खुली आजादी तो अब मिली है आरडी शुक्ला की कलम से
मोदी योगी ने शुरू किया ईमानदारी का नया युग
तमाम पुलिसवालों की हत्या करने वाले दुर्दांत खूंखार डाकू छविराम उर्फ़ नेताजी को कैसे लगाया पुलिस ने ठिकाने नहीं मानी सरकार की यह बात कि उसको जिंदा आत्मसमर्पण करवा दो पूर्व डीजीपी करमवीर सिंह ने कहां हम इसको माला पहनकर आत्मसमर्पण नहीं करने देंगे और सरकार को झुका दिया कहानी सुनिए आरडी शुक्ला की कलम से विकास उसके सामने कुछ नहीं था
कुदरत से टकराने का दंड भोग रहे हैं दुनिया के इंसान आरडी शुक्ला की कलम से
श्री राम का मंदिर निर्माण शुरू करने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव 2020 के यादगार दिवस है