आपराधिक घटनाओं पर मीडिया संयम और निष्पक्ष होकर पूरी छानबीन के साथ खबर का प्रसारण करें या प्रसारित करें बेकार की सनसनी फैलाना समाज के लिए घातक है आरडी शुक्ला की कलम से

उत्तर प्रदेश की वर्तमान स्थिति में मीडिया का अपना बहुत अहम रोल है क्योंकि यह देश का सबसे बड़ा प्रदेश है यहां पर होने वाली हर गतिविधियों का असर पूरे देश में पड़ता है आज यहां पर होने वाली आपराधिक घटनाओं पर मीडिया पूरी तरह स्वतंत्र है वह चाहे जिस तरीके से खबर दे चाहे वह प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया लेकिन आश्चर्य तब होता है जब हर खबर को सनसनीखेज बना दिया जाता है जिससे समाज में भय व्याप्त हो जाता है वर्तमान स्थिति में प्रदेश और देश में देशद्रोहियों की बड़ी जमात मोदी और योगी सरकार के खिलाफ तरह तरह के षड्यंत्र रचने में लगी हुई है ऐसी हालत में जब प्रदेश में माफियाओं पर जमकर प्रहार हो रहा है उस समय हाथरस कांड के बहाने प्रदेश में दंगा बवाल करवाने की योजना बन गई वह तो कहिए समय रहते योगी सरकार की पैनी नजर ने इसे पकड़ लिया और बड़ी घटना होने से पहले ही गिरफ्तारियां शुरू हो गई लेकिन आप सोचें एक अपराधी घटना को बिना जांचे बिना पूरी छानबीन के इलेक्ट्रॉनिक चैनल प्रिंट मीडिया पर चलाया जाता रहा सोशल मीडिया तो नंगा नाच करी रहा है ऐसी हालत में अगर देश और प्रदेश में मोदी और योगी जैसा नेता ना बैठा होता तो अब तक न जाने क्या कर देते यह देश द्रोही लोग इसके लिए सबसे जरूरी है कि हमारा मीडिया खास तौर पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक थोर जानकारियों और छानबीन के बाद अपराध की खबरों को प्रसारित करें या लिखें सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है इस पर कोई ध्यान ना दें क्योंकि वहां जो हो रहा है वह सब जानना है लेकिन प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कुछ पूरी जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभाना चाहिए सनसनी वाली खबरों से बचना चाहिए और खास तौर पर अपराध की खबरे बहुत सोच समझ कर दी जाए मेरा कहने का मतलब यह नहीं है की खबरें ना दी जाए लेकिन उनकी इतनी छानबीन कर ली है कि जिससे आगे जनता को उसका नुकसान न उठाना पड़े उस पर राजनीतिक रोटिया नासिक में दें आखिर इस समय हो क्या रहा है सिर्फ योगी मोदी का विरोध उसमें मीडिया को बहुत जिम्मेदारी का रोल अदा करना है देशों पर देश के भीतर भी देशद्रोही कुछ भी गलत करवाने के लिए तैयार बैठे हैं और सीमा पर भी क्योंकि देश और प्रदेश शांति से विकास के रास्ते पर जा रहा है ठोस फैसले हो रहे हैं विपक्ष को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो सोचिए एक हाथरस के आपराधिक मामले को किस स्तर पर उठा दिया गया कि आज मीडिया भी सच्चाई प्रसारित करने में लगा है वहां से प्रदेश में क्या होना था उसका आप सबको अंदाजा है मैं तो अपने मीडिया भाइयों से कहूंगा कि अपनी पुलिस का मनोबल ज्यादा ना गिराए वही वक्त का काम आएगी आपके और हमारे दोनों के खबरों को पूरा कंट्रोल रखें यह बहुत नाजुक दौर है प्रदेश और देश को बचा कर रखें यह कार्य मीडिया कर भी रहा है और आगे भी उससे संयम बरतने देश को देश को बचाए रखने मैं पूरा सहयोग करें षड्यंत्र बहुत हो रहे हैं लेकिन मीडिया उन संतो को खोलने में लगे अपराधिक घटना होने से पहले भी खबरें अपराधियों के अड्डों की पुलिस को दें सरकार पुलिस प्रशासन का मीडिया जनता पूरा साथ दे वरना हालात कभी भी बिगड़ सकते हैं वह तो भला हो योगी जी का कि वह पूरी तरह से विपक्षियों के खेल को जान रहे हैं और उसका सामना करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में लगे हैं मैं अपील करूंगा अपने मीडिया भाइयों से कि वे शासन का साथ दें